संभल पुलिस ने 3000 रुपए के विवाद में एक युवक की आत्महत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिनमें से तीन अभी भी फरार हैं। संभल कोतवाली पुलिस ने नामजद अभियुक्त निमेश उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे उच्च न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।यह पूरा मामला संभल कोतवाली क्षेत्र की शिव कॉलोनी का है। बीते 13 अक्टूबर को बिजलीघर संभल निवासी रंजीत पुत्र धर्मपाल ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए संभल के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विश्वास की शिकायत पर पुलिस ने निमेश उर्फ सोनू पुत्र भूप सिंह, प्रेम पुत्र बिल्लू, सत्येंद्र और रविंद्र पुत्रगण गोविंद निवासी शिव कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह रिपोर्ट धारा 115(2), 352 और 108 BNSS के तहत दर्ज की गई है। पढ़िए पूरा मामला क्या था.... मृतक युवक रंजीत ने घटना से चार दिन पहलेनिमेश उर्फ़ सोनू को ₹3000 उधार दिए थे, 12 अक्टूबर को रुपए मांगने के लिए गया तो टालमटोल कर दी। 13 अक्टूबर की सुबह 07:45 बजे घर पर तकादा करने पहुंचा तो निमेश सहित उक्त चार अभियुक्तों ने मारपीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक का भाई विश्वास और विवेक मौके पर पहुंचे, बीचबचाव कराकर उसे घर ले आए और उसने मारपीट से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली।