लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कस्ता कालोनी में ननिहाल आए 3 वर्षीय बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। गीता अपने पति अनुज कुमार और बेटे रचित के साथ सोमवार को मायके आई थी। अनुज मंगलवार को वापस ससुराल लौट गए। बुधवार सुबह गीता अपने बेटे रचित को साथ लेकर खेतों में शौच के लिए गई। गन्ने के खेत से लौटते समय रचित कहीं नजर नहीं आया। गीता ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। उस समय उसकी मां शुशीला देवी मनरेगा में काम कर रही थी। गीता के पिता रामसागर, भाई राकेश और गांव के लोग रचित की तलाश में जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। एसआई प्रशांत श्रीवास्तव और दीवान रमाशंकर ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की। करीब तीन घंटे बाद खेत में बने एक कुएं में रचित का शव मिला। डायल 112 की गाड़ी से बच्चे को मितौली सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गईं।