33 केवी लाइन में फॉल्ट से दिनभर ठप रही बिजली:पीलीभीत में आधा शहर 18 घंटे अंधेरे में, गर्मी से लोग बेहाल

Jun 22, 2025 - 00:00
 0
33 केवी लाइन में फॉल्ट से दिनभर ठप रही बिजली:पीलीभीत में आधा शहर 18 घंटे अंधेरे में, गर्मी से लोग बेहाल
पीलीभीत में शनिवार को बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुबह करीब 6 बजे 33 केवी की विद्युत लाइन में आए फॉल्ट के कारण शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लाल रोड, मोहल्ला आसफजन, डोरीलाल और वल्लभनगर कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। विद्युत विभाग के शिकायत केंद्र पर दिनभर उपभोक्ताओं के कॉल्स की भरमार रही। लगातार फोन कर लोग समस्या के समाधान की गुहार लगाते रहे। फॉल्ट की जानकारी मिलते ही अधिशासी अभियंता पंकज भारती, जूनियर इंजीनियर जहांगीर आलम समेत विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉल्ट ठीक कराने में जुट गए। हालांकि देर रात तक कई इलाकों में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। शहरवासियों ने बार-बार होने वाली बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई है और इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए व्यापारी नेता देवेश बंसल ने केंद्रीय राज्य मंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद को पत्र भेजा है। उन्होंने बिजली कटौती की समस्या से स्थायी निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही सुझाव दिया है कि बिजली विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में मंत्री, विधायक और जिलाधिकारी को शामिल किया जाए ताकि जनसमस्याओं की तत्काल जानकारी व समाधान सुनिश्चित हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0