11वीं डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 4 गढ़वाल रेजीमेंट ने एएमसी रिकॉर्ड टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मैच शनिवार को खेला गया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा रही। एएमसी रिकॉर्ड के मोहम्मद शफी ने 26वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, 4 गढ़वाल रेजीमेंट के संजय ने 35वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 55वें मिनट में लगातार दो गोल किए दूसरे हाफ में 4 गढ़वाल रेजीमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी लकेन्द्र ने 46वें और 55वें मिनट में लगातार दो गोल किए, जिससे टीम को 3-1 की निर्णायक बढ़त मिली। एएमसी रिकॉर्ड की टीम इसके बाद कोई गोल नहीं कर पाई और मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ। इस जीत के साथ 4 गढ़वाल रेजीमेंट ने लीग के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को व्हाइट ईगल एफसी और ब्लू डायनोमोस एफसी के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में 4 गढ़वाल रेजीमेंट का सामना करेगी।