40 साल पुराने गबन केस में फैसला:बस्ती में आरोपी को 5 साल की जेल और 12 हजार रुपये जुर्माना

Aug 14, 2025 - 15:00
 0
40 साल पुराने गबन केस में फैसला:बस्ती में आरोपी को 5 साल की जेल और 12 हजार रुपये जुर्माना
बस्ती में 40 साल पुराने गबन मामले में न्यायालय ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया। एसीजेएम-1 की अदालत ने आरोपी को 5 साल के साधारण कारावास और 12 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। मामला 20 अप्रैल 1985 का है। वादी की तहरीर पर थाना सोनहा में बेलहरा वाल्टरगंज निवासी सूर्यनरायन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। विवेचक ने जांच के बाद न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पैरवी सेल और थाना सोनहा पुलिस ने मामले में प्रभावी पैरवी की। 14 अगस्त 2025 को अदालत ने आरोपी सूर्यनरायन सिंह को दोषी करार दिया। अर्थदंड न देने की स्थिति में उन्हें अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत जनपद में लंबित मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0