शहर के कैंट बोर्ड एरिया में चार करोड़ 93 लाख 95 हजार की कीमत से होने वाले विकास कार्यों को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेडियर सब्बरुल हसन ने की। इसमें सांसद रमेश अवस्थी, विधायक हसन रुमी, सीईओ कैंट बोर्ड स्टीफन पीडी और नामित सदस्य लखन ओमर शामिल रहे। सीसी सड़क बनेगी, नालियां बंद होंगी लखन ओमर ने बताया कि क्षेत्र में एक करोड़ 42 लाख 75 हजार की कीमत से सीसी सड़कों का निर्माण होगा। 36 लाख 30 हजार से वाटर पाइप लाइन, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत खुली नालियों का सरफेस ड्रेन में परिवर्तन, 19 लाख 35 हजार से सीवर लाइन व मेन होल की मरम्मत होगी। इसके अलावा 76 लाख 25 हजार से कैंट बोर्ड आफिस व अन्य स्थानों की बाउंड्री वाल बनेगी। 06 लाख 60 हजार से स्टाफ क्वार्टरों की मरम्मत, 35 लाख 60 हजार से ग्रिल, 96 लाख 70 हजार से डामर रोड व विभिन्न सड़कों की मरम्मत और 26 लाख 50 हजार से इंटरलाकिंग टाइल्स लगेगी। पैराशूट मॉडल लगाया जाएगा इसके अलावा बैठक में तय हुआ कि सफाई व इंट्रीगेटेड सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का ठेका नया टेंडर न होने तक पुरानी कंपनी को ही बढ़ाया जाता है। क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए कैंट हास्पिटल तिराहे व सर्किट हाउस तिराहे पर पैराशूट मॉडल को लगाया जाएगा। डेकोरेटिव पोल व स्ट्रीट लाइट फेथफुलगंज में मकान नंबर 654 से 662 तक विधायक निधि से इंटरलाकिंग लगने की अनुमति मिली है। 46 लाख 14 हजार कीमत से डेकोरेटिव पोल खरीदे जाएंगे। इसके अलावा 14 लाख 61 हजार से 300 पीस स्ट्रीट लाइट खरीदी जाएंगी, जो कि सड़कों पर रोशनी करेंगी। इसके अलावा फुटपाथ, सड़क व रेलवे स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।