5 हजार की घूस लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार:फिरोजाबाद में एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई

Sep 26, 2025 - 21:00
 0
5 हजार की घूस लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार:फिरोजाबाद में एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई
फिरोजाबाद में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को टीम ने विकास भवन में तैनात बाबू राजेश कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी केंद्र के सरकारी भवन का आवंटन करने के नाम पर मांगी गई थी। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राधेश्याम ने एंटी करप्शन विभाग को लिखित शिकायत दी थी कि विकास भवन में कार्यरत बाबू राजेश कुमार उससे आंगनबाड़ी भवन का आवंटन कराने के लिए पाँच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि करने के लिए एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बिछाया। योजना के तहत शिकायतकर्ता ने तयशुदा रकम बाबू राजेश कुमार को सौंपी। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने तत्काल दबिश देकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। बाबू के पास से 5,000 रुपये बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर सील कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन टीम के अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे। बाबू को पकड़ने के बाद उसकी पूछताछ की जा रही है। टीम ने स्पष्ट किया कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0