5 साल की मासूम, 6 महीने में 2 बार रेप:कुशीनगर में 10 साल के आरोपी की मां बोली-500 रुपए लो, केस खत्म करो

Sep 27, 2025 - 06:00
 0
5 साल की मासूम, 6 महीने में 2 बार रेप:कुशीनगर में 10 साल के आरोपी की मां बोली-500 रुपए लो, केस खत्म करो
पड़ोस के 10 साल के बच्चे ने मेरी मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की। जब मैं शिकायत करने गई तो उसकी मां ने कहा कि 500 रुपए ले लो। मामले को यहीं खत्म कर दो। लड़का है गलती हो गई। ये सुनते ही मेरा खून खौल गया। क्योंकि 6 महीने पहले भी इसी लड़के ने मेरी बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। शिकायत पर मां बेटों ने मिलकर मुझे पीटा था। डर और बदनामी के मारे हम चुप रहे। हम गरीब जरूर हैं, लेकिन इज्जत हमारे लिए सबकुछ है। इसलिए मैं इस बार चुप नहीं रही। मामले की शिकायत पुलिस से की है। ये कहना है कुशीनगर में 5 साल की मासूम बच्ची की मां का। बच्ची के साथ बुधवार की शाम पड़ोस के रहने वाले 10 साल के लड़के ने रेप किया था। बच्ची की मां उस समय अपने बेटे को मदरसे से लेने गई थी। बच्ची ने रोते हुए अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां बताई। पढ़िए मासूम के घर से रिपोर्ट... मासूम बोली- पीटा और मेरे साथ गंदा काम किया जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़िता का घर है। दैनिक भास्कर की टीम मासूम के घर पहुंची। बच्ची वहां डरी सहमी बैठी थी। घर में अनजान व्यक्ति को देखते ही अपनी मां से लिपटकर रोने लगी। फिर मां के समझाने पर बच्ची ने टूट-फूटे शब्दों में आपबीती सुनाई। बच्ची ने बताया- मैं घर पर अकेले खेल रही थी। मां भाई को लेने चली गईं। दरवाजा खुला था, तभी वो आया और मेरे साथ खेलने लगा। खेलते-खेलते उसने दरवाजा बंद कर दिया। जब मैं रोने लगी तो उसने मुझे चाटे मारे। फिर मेरे साथ गंदा काम किया। उसके बाद दरवाजा खोलकर भाग गया। ये कहते हुए मासूम बच्ची रोने लगी। मां ने उसे संभाला और शांत कराया। मां बोलीं- 6 महीने पहले चुप रही, इसलिए उसके हौसले बढ़ गए बच्ची की मां ने बताया- मेरे पति हैदराबाद में काम करते हैं। वो साल में दो या तीन बार ही घर आते हैं। घर में सास ससुर के अलावा दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 7 साल का और छोटा 4 साल का है। पड़ोस में रहने वाले इसी लड़के ने बेटी के साथ 6 महीने पहले भी रेप किया था। जब मैं शिकायत करने गई तो उसकी मां और भाई ने मुझे पीटा। मेरे पति उस समय घर पर नहीं थे। इन लोगों ने SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी दी। डर और बदनामी के डर से मैं और मेरे बच्चे शांत हो गए। लेकिन हमारी इसी चुप्पी ने आरोपी के हौसले बढ़ा दिए। 6 महीने बाद ही उसने बीते बुधवार को फिर मेरी बेटी के साथ दरिंदगी की। उस समय मैं बड़े बेटे को मदरसे से लेने गई थी। घर में 4 साल का बेटा और मेरी बेटी थी। मैं बारिश के चलते कुछ देरी से घर पहुंची तो वो लड़का मेरी बेटी के साथ दरिंदगी करके भाग रहा था। मैं उस समय कुछ समझ नहीं पाई। घर गई तो कमरे में बेटी जोर-जोर से रो रही थी। जब मैंने पूछा तो उसने रोते हुए पूरी आपबीती बताई। ये देखते ही मैंने अपनी बेटी को सीने से लगाकर चुप कराया। भाभी के साथ थाने जाकर कराई FIR दोबारा शिकायत लेकर गई तो मेरे साथ 500 रुपए में मेरी बेटी की इज्जत का सौदा करने की बात कही गई। इसके बाद मैंने अपनी भाभी को कॉल की और दोनों लोग बच्ची को लेकर सीधे थाने गए। पूरा मामला बताया। पुलिस ने आरोपी लड़के को पकड़ लिया है। अब यही चाहती हूं कि बेटी को न्याय मिले। मेरी बेटी की इज्जत लूटने वाले को सख्त सजा मिले। मेरी बच्ची बहुत छोटी है, उसके साथ अब दोबारा ऐसा न हो। आरोपी घर में सबसे छोटा, पिता करते हैं मजदूरी आरोपी लड़का ऐडेड स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र है। उसके परिवार में 4 बहन, मां-बाप और एक बड़ा भाई है। जिसमें दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। आरोपी घर में सबसे छोटा है। उसके पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं और भाई मजदूर हैं। कप्तानगंज थाने के SHO चन्द्रभूषण प्रजापति ने बताया- मामले में बुधवार को ही मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया था। पीड़िता को महिला कॉन्स्टेबल के साथ भिजवाकर मेडिकल कराया गया है। आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। फिलहाल वो वहीं पर बंद रहेगा। पीड़िता को कोई समस्या न हो इसलिए जिला अस्पताल में X-ray कराया जाएगा। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें कुशीनगर में 10 साल के लड़के ने रेप किया:5 साल की पीड़ित दर्द से कराहती मिली, मां बोली- चाटे मारे तो आरोपी ने कबूला कुशीनगर में 5 साल की बच्ची से उसी के घर में रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाला 10 साल का बच्चा बच्ची को खेलते समय बहाने से कमरे में ले गया और दरिंदगी की। मां के आने पर बच्ची ने रोते हुए पूरी बात बताई। मां ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0