6 दिन से लापता चालक का शव तालाब में मिला:शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jul 13, 2025 - 15:00
 0
6 दिन से लापता चालक का शव तालाब में मिला:शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शाह विलायत दरगाह के पीछे स्थित तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान मोहल्ला दानिश मंदान निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद अहमद उर्फ शाहनवाज के रूप में हुई। वह पेशे से चालक था और पिछले 6 दिनों से लापता था। मृतक के पिता मोहम्मद आलम उर्फ छोटे ने 10 जुलाई को कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पंकज तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक की मां मुमताज और भाई शाहनतुल्लाह ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शव पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी पंकज तोमर के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0