एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला जैत गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शनिवार की रात करीब 1:30 बजे भारी बारिश के कारण एक 60 साल पुराना मकान ढह गया। मकान में सो रहे एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को अलीगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने 25 वर्षीय अनुज , पुत्र शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे की 6 तस्वीरें देखें... हादसे में अनुज का 2 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों में मृतक के बड़े भाई विपनेश (27), विपनेश की पत्नी पप्पी (26), अनुज की पत्नी शीलू (23), विपनेश की बेटी पलक (6) और अनुज का पुत्र अंकुर शामिल हैं। घायल विपनेश ने बताया कि रात में अचानक मकान की छत गिर गई। मलबे में पूरा परिवार दब गया। उनके भाई की मौत हो गई और भतीजे की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज के तहसीलदार संजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।