70 साल के पिता को बेटे-बहू ने रस्सी से बांधा:कुत्ते की झूठी रोटी खिलाई, जमीन अपने नाम कराने का दबाव

Dec 13, 2025 - 07:00
 0
70 साल के पिता को बेटे-बहू ने रस्सी से बांधा:कुत्ते की झूठी रोटी खिलाई, जमीन अपने नाम कराने का दबाव
बरेली में एक कलयुगी बेटे-बहू की करतूत सुनकर हर कोई दंग रह गया। इज्जतनगर थाना इलाके के रहपुरा चौधरी में 70 साल के मुकद्दर के साथ उनके ही बड़े बेटे शाकिर बेग और बहू रिहाना ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। प्रॉपर्टी अपने नाम कराने के दबाव में पिता को रस्सी से बांधा, डंडों से पीटा और भूख लगने पर कुत्ते की झूठी रोटी तक खिला दी। पीड़ित शुक्रवार को अपने पांच बेटों के साथ SSP ऑफिस पहुंचा और प्रॉपर्टी विवाद में जान का खतरा बताकर कार्रवाई की मांग की। पिता बोले – बेटा पत्नी को मार चुका है, अब मेरी बारी है मुकद्दर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनका बड़ा बेटा शाकिर बेग लंबे समय से उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। आरोप लगाया कि छह साल पहले शाकिर ने उनकी पत्नी हमीदन के साथ भी मारपीट की थी। सीने पर लात तक मारी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मुकद्दर का कहना है कि अब वही बेटा उन्हें भी मारने की धमकी दे रहा है। हर दिन भूखा रखा, जमीन लिखने का दबाव डालता रहा 70 वर्षीय मुकद्दर पिछले 6 महीने से बड़े बेटे शाकिर के घर रह रहे थे। इस दौरान शाकिर, उसकी पत्नी रिहाना, बेटी लइवा और दो बेटे इब्राहिम व साजिल अक्सर उन्हें खाना तक नहीं देते थे। पीड़ित ने बताया कि सभी लोग लगातार जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहे थे। इंकार करने पर कभी कुत्ते के पास रस्सी से बांध देते, तो कभी कुत्ते की बची हुई रोटी खाने को देते। ज्यादा प्रताड़ना के बाद मुकद्दर अपने दूसरे बेटों के पास रहने चले गए। इलाज के लिए किया अनुबंध, फिर भी नहीं सुधरा बेटा परिवार के अन्य बेटों और रिश्तेदारों ने वृद्ध को सलाह दी कि आपकी खुद की पैतृक संपत्ति है, किसी के सहारे की जरूरत नहीं। इसके बाद मुकद्दर ने शाकिर को छोड़कर बाकी पांच बेटों की सहमति से एक अनुबंध कराया और उससे मिले पैसों से इलाज कराया। लेकिन शाकिर और उसकी पत्नी इस बात से नाराज हो गए और आए दिन घर में गाली-गलौज और धमकियां देने लगे। फिर आया हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश 8 दिसंबर को शाकिर, उसकी पत्नी रिहाना, बेटी लइवा और दोनों बेटे मिलकर उस घर पहुंचे जहां मुकद्दर अपने छोटे बेटे शारिक के साथ रह रहा था। आरोप है कि शाकिर ने अंदर घुसते ही मुकद्दर के गले पर पैर रख दिया और जान से मारने की कोशिश की। शारिक ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीट दिया। धमकी दी कि जमीन उसके नाम नहीं हुई तो ऐसा कांड करेगा कि पूरा जिला हिल जाएगा और सारे बेटे झूठे मुकदमों में फंस जाएंगे। पहले भी करा चुका है झूठे मुकदमे मुकद्दर का आरोप है कि शाकिर बेग सरकस किस्म का व्यक्ति है और पहले भी कई लोगों को परेशान कर चुका है। कई शिकायतें उसके खिलाफ थाने में दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसने छोटे बेटे पर अपनी पत्नी और बेटी के जरिए झूठा केस भी दर्ज करा दिया था। SSP ऑफिस पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार डरे-सहमे मुकद्दर शुक्रवार को अपने पांच बेटों के साथ SSP ऑफिस पहुंचे और कहा कि अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो जिम्मेदार सिर्फ शाकिर बेग होगा। SSP ऑफिस ने मामले की जांच इज्जतनगर पुलिस को सौंप दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0