75 कांवड़ियों का जत्था बरेली पहुंचा:अलखनाथ मंदिर में करेंगे शिव का जलाभिषेक

Jul 20, 2025 - 09:00
 0
75 कांवड़ियों का जत्था बरेली पहुंचा:अलखनाथ मंदिर में करेंगे शिव का जलाभिषेक
सावन मास के दौरान पीलीभीत के गांव शरीफगंज से 75 कांवड़ियों का जत्था कछला गंगा से पवित्र जल लेकर शनिवार को बरेली पहुंचा। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पहले बरेली के प्रसिद्ध अलखनाथ मंदिर में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद सोमवार को पैदल यात्रा करते हुए अपने गांव शरीफगंज पहुंचेंगे। वहां स्थित शिव मंदिर में भी जलाभिषेक करेंगे। जत्थे में संजीव कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, देवेश, तेजपाल, प्रेमपाल समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं। अमन, अंशु, सोनी, मुनेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, शिवकुमार, शिवस्वरूप और दिनेश भी इस यात्रा का हिस्सा हैं। कांवड़िए हर-हर महादेव के जयकारों के साथ यात्रा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं में भक्ति का उत्साह देखा जा रहा है। वे सावन में इस पवित्र यात्रा को आध्यात्मिक महत्व दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0