मुजफ्फरनगर की मीरापुर पुलिस ने सिगरेट चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने दिल्ली से 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी गौरव सेठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 10 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक और मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ जानसठ और थाना प्रभारी मीरापुर की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा। घटना 16-17 दिसंबर 2024 की रात की है। मीरापुर-बिजनौर बाईपास पर खड़े आईटीसी सिगरेट कंपनी के ट्रक का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने ट्रक से 126 कार्टून सिगरेट चुराई थी। चोरी की गई सिगरेट की कीमत करीब 95 लाख रुपए आंकी गई थी। इस मामले में थाना मीरापुर में धारा 305 (सी) बीएनस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।