जालौन के खर्रा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान निशांत पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 का छात्र था। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, निशांत ने अपने घर के अंदर कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन निशांत को लेकर निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार, निशांत पढ़ाई में सामान्य था और उसके व्यवहार में कोई असामान्य बात नहीं देखी गई थी। ऐसे में अचानक उठाए गए इस आत्मघाती कदम को लेकर सभी हैरान हैं। घटना की सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जालौन के खर्रा गांव में हुई इस आत्महत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल है।