AEN एग्जाम की मॉडल ANSWER-KEY जारी:कैंडिडेट्स कल से दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति, 17 अक्टूबर लास्ट डेट

Oct 14, 2025 - 11:00
 0
AEN एग्जाम की मॉडल ANSWER-KEY जारी:कैंडिडेट्स कल से दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति, 17 अक्टूबर लास्ट डेट
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (AEN) संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के अंतर्गत विभिन्न सब्जेक्ट पेपर की मॉडल आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। इसमें जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग शामिल है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर-की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 15 से 17 अक्टूबर 2025 को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन परीक्षा का आयोजन 28 से 30 सितंबर 2025 तक किया गया था। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही दर्ज करनी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। यह रहेगा शुल्क और प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0