प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र स्थित कौड़ीहार मुबारकपुर के महफूज आलम इंटर कॉलेज में AIMIM की एक महत्वपूर्ण जनसभा आयोजित की गई। आगामी जिला पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सभा बुलाई गई। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों ने रणनीति तय की और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। जनसभा की अध्यक्षता पूर्वांचल AIMIM अध्यक्ष इसरार अहमद ने की। इस दौरान मंच पर पार्टी के प्रदेश एवं पूर्वांचल के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रयागराज महानगर अध्यक्ष सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया और पार्टी की नीतियों व आगामी चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। सैय्यद मोहम्मद मुन्तज़र, मुजीबुर्रहमान, अफ़सर महमूद, अली शेर खान, अनिल यादव, मेराज अहमद, शारिक कलीम, निसार अहमद, मुश्ताक अहमद, शौकत अली, रियाजुल हक़, मंजूर अहमद, कमलेश कुमार गौतम, सीताराम सरोज समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन अख़्तर इदरीसी ने किया।
सभा में जुटी भारी भीड़ से साफ संकेत मिले कि AIMIM आने वाले पंचायत चुनाव में क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। नेताओं ने अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्गों को साथ लेकर स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष और समाधान की बात कही। पार्टी ने संदेश दिया कि वह स्थानीय जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और उन्हें राजनीतिक भागीदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।