प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत वार्ड 82 करेली में गुरुवार को एक मतदाता पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। एआईएमआईएम (AIMIM) पार्षद आज़ाद अहमद द्वारा आयोजित इस कैंप का उद्देश्य पात्र मतदाताओं को मौके पर ही फॉर्म उपलब्ध कराना और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की निगरानी में ऑफलाइन सत्यापन के साथ आवेदन भरवाना था। इस कैंप में विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सुबह से देर शाम तक चले इस आयोजन में हजारों लोगों ने मौके पर ही अपने फॉर्म भरवाए। कई लोग परिवार के अन्य सदस्यों के लिए फॉर्म घर ले गए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर उन्हें जमा किया जा सके। पार्षद आज़ाद अहमद ने बताया कि मतदान सूची में नाम शामिल होना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, और यह अभियान लोगों को उनके इस अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया है। पार्षद ने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि से पहले अपने फॉर्म भरकर BLO को जमा कर दें। उन्होंने आगाह किया कि समय पर फॉर्म जमा न करने से मतदाता सूची में नाम शामिल न होने या हटने का जोखिम रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार लोग फॉर्म ले तो जाते हैं, लेकिन जमा करने में देरी कर देते हैं, जिससे उन्हें आगामी मतदाता सूची में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कैंप में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने लोगों को फॉर्म भरने का सही तरीका, आवश्यक दस्तावेजों का मिलान, और आयु व पता सत्यापन की प्रक्रिया समझाई। इससे उन लोगों को विशेष सुविधा मिली जो ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ थे या मोबाइल/इंटरनेट की उपलब्धता न होने के कारण ऑफलाइन प्रक्रिया पर निर्भर थे। इस कार्यक्रम में एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद, महानगर संगठन मंत्री सैय्यद इरशाद आलम, शकील अहमद, इफ्तेखार अहमद, एजाज़ अहमद नक़वी, ज़ुबैर अहमद (अध्यक्ष शहर पश्चिम), फरहत सिद्दीकी, और रियाज़ुल हक़ चौधरी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इन सभी ने लोगों को जागरूक करने और फॉर्म भरने में सहयोग किया।