'ASP ने CCTV फुटेज को हथियार बनाया':भाई बोले- बहन को जेल भिजवाने की धमकी दी, टूटकर लखनऊ में सुसाइड किया

Aug 1, 2025 - 12:00
 0
'ASP ने CCTV फुटेज को हथियार बनाया':भाई बोले- बहन को जेल भिजवाने की धमकी दी, टूटकर लखनऊ में सुसाइड किया
लखनऊ में सीबी-सीआईडी के एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की आत्महत्या मामले में आरोपों का सिलसिला थम नहीं रहा है। नितेश के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद ने अब आरोप लगाया है कि मुकेश ने मानसिक दबाव बनाकर नितेश से बेटे अनिकेत को मरवाने की कोशिश की। बाद में उसी वीडियो को दिखाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर प्रताड़ित किया। मुकेश के दबाव में आकर नितेश ने आत्महत्या कर ली। मुकेश के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं, नितेश के पिता पूर्व विधायक राकेश बाबू ने कहा कि मुकेश की विभागीय पहुंच के कारण पुलिस ने अब तक मामले में उसके खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की है। दरअसल, 30 जुलाई, बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। पहले देखिए फुटेज... भाई बोले- बहन हारी नहीं, थक गई थी प्रमोद ने आरोप लगाया कि मुकेश का किसी महिला से अफेयर है। इस वजह से वह बहन नितेश को प्रताड़ित करता था। ऑटिज्म बीमार बेटे अनिकेत को लेकर ताने मारता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर नितेश ने बेटे अनिकेत को मारने की कोशिश की। उसका मुकेश ने वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। उसमें दिख रहा है कि 29 जुलाई को नितेश ऑटिज्म पीड़ित 12 साल के बेटे अनिकेत को मारने की कोशिश की। इसके लिए उसके मुंह पर तकिया रखा। फिर उसका गला दबाने की कोशिश की। कुछ सेकेंड में बेटे के छटपटाने पर वह रुक गई और गुमसुम बैठ गई। मुकेश ने वीडियो को हथियार बनाकर धमकाया प्रमोद ने कहा कि मुकेश ने इस वीडियो को हथियार बनाया। उसे नितेश के मायकेवालों को भेजकर धमकी दी, “अब इसे जेल भेजूंगा।” ऐसा करके बहन को मानसिक रूप से इतना भयभीत कर दिया कि मौत को गले लगाने के अलावा कुछ नहीं सोच सकी। प्रमोद के अनुसार, बहन के लखनऊ पहुंचने से पहले ही मुकेश ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। बरेली से शिफ्ट होकर लखनऊ आए थे, लेकिन घर का सामान तक नहीं खोला था। नितेश को शक था कि पति अब उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं। वो किसी और महिला के संपर्क में हैं। प्रमोद ने कहा कि करीब दो वर्षों से यह रिश्ता केवल दिखावे का बनकर रह गया था। पिता राकेश बाबू ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे थे, तो बेटी के फंदा लगाते समय मुकेश ने उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? डेढ़ साल के बेटे ने दी मुखाग्नि अंतिम संस्कार के लिए नितेश का शव फिरोजाबाद ले जाया गया। डेढ़ साल के बेटे ने नितेश को मुखाग्नि दी। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एएसपी मुकेश दो दिन की ड्यूटी पर वाराणसी जाने वाले थे। उन्होंने नितेश के पिता को घर बुलाया था, लेकिन जब वह पहुंचे तो नितेश की मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है और बच्चे भी उनके साथ हैं। तहरीर मिलने पर विधिवत जांच शुरू की जाएगी। ASP के ससुर बसपा के विधायक रहे, अब भाजपा में ASP मुकेश प्रताप सिंह फिलहाल CBCID में तैनात हैं। वे तीन महीने पहले बरेली में SP ट्रैफिक के पद से ट्रांसफर होकर लखनऊ आए थे। हाल ही में उन्होंने परिवार को लखनऊ शिफ्ट किया था। नितेश सिंह फिरोजाबाद के नगला करन सिंह से पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं। राकेश बाबू 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे हैं और वर्तमान में भाजपा में हैं। ASP इटावा के रहने वाले हैं पीपीएस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह मूलरूप से इटावा की भरथना तहसील के रहने वाले हैं। फिलहाल, उनका परिवार इटावा की शांति कॉलोनी में रहता है। उनके छोटे भाई तहसीलदार हैं।मुकेश प्रताप कोरोना काल में औरैया के बिधूना सर्किल में क्षेत्राधिकारी (CO) के पद पर तैनात थे। वहां उनकी तैनाती 2019 से अक्टूबर, 2021 तक रही। वहीं से प्रमोशन पाकर मुकेश बरेली टैफिक SP में तैनात हुए थे। वहां से करीब 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर CBCID लखनऊ में एएसपी के पद पर हुआ था। ----------------- संबंधित खबर भी पढ़िए... ASP पति कहता... बीमार बच्चा तुम्हीं पालो:पुलिस अफसर की पत्नी का सुसाइड, भाई बोला- बेटे को मारने की कोशिश भी की लखनऊ में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में उनका शव पंखे से लटका मिला। महिला के भाई ने ASP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बहन ने ASP को एक महिला अफसर से अश्लील बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था...पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0