ATM से पैसे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश:भदोही पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, सामान बरामद

May 24, 2025 - 09:00
 0
ATM से पैसे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश:भदोही पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, सामान बरामद
भदोही कोतवाली पुलिस ने एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 6 पेपर कटिंग चाकू, 4 फेविक्विक, 11,200 रुपये नगद और एक बाइक बरामद की गई है। घटना 19 मई की है। सालिमपुर निवासी दिलीप कुमार यूबीआई एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने एटीएम से छेड़छाड़ कर उनके पैसे निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिपरीस आईटीआई के पीछे ब्रह्मबाबा मंदिर के पास से तीनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में प्रयागराज के सैदाबाद थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सुनील कुमार भारती, हंडिया थाना क्षेत्र के संग्रामपट्टी निवासी विकास भारती और सराय इनायत थाना क्षेत्र के रामनाथपुर हनुमानगंज निवासी अंकुर सिंह शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि सुनील गिरोह का सरगना है। आरोपी अलग-अलग एटीएम में जाकर कैश निकासी की जगह पर फेविक्विक से प्लास्टिक चिपका देते थे। जब कोई ग्राहक पैसे निकालने आता और पैसे नहीं निकलते, तो वह वापस चला जाता था। इसके बाद आरोपी पेपर कटिंग चाकू से प्लास्टिक काटकर पैसे निकाल लेते थे। चुराए गए पैसों को आपस में बराबर बांट लेते थे। गिरफ्तारी में निरीक्षक श्यामधर सिंह, उपनिरीक्षक सरफराज अहमद, मनोज कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र अहिरवार, नितेश सोनकर और सुनील कुमार की टीम शामिल थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0