इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने यूजी के कई विषयों में दाखिले के लिए बुधवार को नए कटऑफ जारी कर दिए। सीएमपी डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज व इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) ने 14 अगस्त को होने वाले यूजी प्रवेश के लिए तीसरा कटऑफ जारी किया। ईश्वर शरण में बीए प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 310, एसटी सभी, बीएएलएलबी में अनारक्षित का 455, एसी का 318, एसटी सभी, बीकॉम में अनारक्षित का 370, एसटी सभी, बीएससी मैथ्स में अनारक्षित का 330, एसटी सभी, बी.एससी बायो अनारक्षित का कटऑफ 400 अंक है जबकि एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, सीएमपी डिग्री कॉलेज में बीए प्रवेश के लिए अनारक्षिक का कटऑफ 300, एसटी सभी, बीएससी बायो में अनारक्षित का 400, एसटी 150, बीएससी मैथ्स में अनारक्षित का 350, एसटी सभी, बीकॉम में अनारक्षित 350, एसटी सभी, बीएएलएलबी में अनारक्षिता का 480, एसटी 248, ओ बीएससी-एमएससी (डाटा साइंस) में की अनारक्षित का 300, एसटी सभी,' बीसीए में अनारक्षित का 350, एसटी का 50 अंक है। एडीसी में बीकॉम प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 200, बीएससी का 200 व बीए का 100 अंक है। वहीं, एलएलबी प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 146 अंक है। बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को कीडगंज परिसर और बीकॉम व बीए में प्रवेश के लिए केवल छात्राओं को जीरो रोड परिसर में सुबह नौ से 11 बजे तक रिपोर्ट करनी है। प्रवेश 10 से दो बजे तक होगा। एलएलबी में प्रवेश के लिए बेनीगंज परिसर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश होंगे। बीसीए में OBC का कटऑफ 375 अंक बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 374.26, ओबीसी का 328.86 इंडब्ल्यूएस का 334.86, एससी का 238.81, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए (डाटा साइंस) में अनारक्षित का 402, ओबीसी का 354, एससी का 268, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में ओबीसी का 375, इंडब्ल्यूएस का 395 अंक, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम बीबीए-एमबीए में अनारक्षित का कटऑफ 472 से 478, ईडब्ल्यूएस का 442 से 447, ओबीसी का 429 से 429.39, एससी का 353 से 364, एसटी का 300 से 316 अंक है। एमटेक प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग 18 से शुरू इविवि में एमटेक (सीएसई व ईसीई) प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग 18 अगस्त को होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे इविवि के इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। स्पोर्ट्स कोटा काउंसलिंग 18 से होगी इविवि में स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश के लिए काउंसलिंग 18 से 21 अगस्त तक होगी। काउंसलिंग प्रवेश भवन में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तर्फ और फिजिकल फिटनेस टेस्ट उर्सी दिन अपराह्न तीन बजे विज्ञान संकाय में होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को किट के साथ उपस्थित होना है। 18 अगस्त को बीएएलएलबी, बीएफए, बीपीए, 19 अगस्त को एससी व बीकॉम, 20 अगस्त को बीए, 21 अगस्त को बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स, बीसीए, बीए इन फैशन डिजाइन आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग व फिटनेस टेस्ट होगा।