BBAU में खाली सीटों पर अब स्पॉट काउंसिलिंग से दाखिला:27 को स्पॉट काउंसिलिंग, 28 को जारी होगी मेरिट

Aug 24, 2025 - 12:00
 0
BBAU में खाली सीटों पर अब स्पॉट काउंसिलिंग से दाखिला:27 को स्पॉट काउंसिलिंग, 28 को जारी होगी मेरिट
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) UG पाठ्यक्रमों में खाली सीटों पर स्पॉट काउंसिलिंग से प्रवेश देगा। काउंसिलिंग 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लखनऊ और अमेठी कैंपस के में होगी। काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 28 अगस्त को जारी की जाएगी। कुलसचिव की ओर से शनिवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। UG के कई पाठ्यक्रमों में सीट खाली एडमिशन कमेटी के चेयरपर्सन प्रो.अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए स्पाट काउंसिलिंग में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी वेबसाइट www.bbau.ac.in के माध्यम से संबंधित विभागों में कोर्सवार सीट देख लें। सभी CUET वाले अभ्यर्थियों की स्कोर लिस्ट भी अपलोड है। सिर्फ वही अभ्यर्थी स्पॉट काउंसिलिंग में मेरिट के आधार पर प्रवेश के पात्र होंगे जो पहले से CUET एग्जाम दे चुके है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0