BHU-MBA में एडमिशन के नाम पर ठगी:पीड़िता से लिया 11.84 लाख रूपए,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jun 13, 2025 - 03:00
 0
BHU-MBA में एडमिशन के नाम पर ठगी:पीड़िता से लिया 11.84 लाख रूपए,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
BHU में एमबीए में दाखिला दिलाने के नाम पर एक महिला से 11 लाख 84 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पीड़िता डिंपल शर्मा, जो हीरापुरा कबीरचौरा की रहने वाली हैं, ने चौक थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि देवेश मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, पुष्पा मिश्रा और दिव्या मिश्रा नामक व्यक्तियों ने खुद को बीएचयू में प्रभावशाली बताकर उनसे एमबीए में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने अलग-अलग चरणों में कुल 11 लाख 84 हजार रुपये की रकम उनसे वसूली। पहले दिया भरोसा फिर फोन ही नहीं उठाया डिंपल शर्मा के अनुसार, उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि एमबीए कोर्स में सीधे एडमिशन करवा दिया जाएगा। शुरुआत में कुछ कागजात और औपचारिकताओं के नाम पर रकम ली गई, लेकिन जब कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई एडमिशन लेटर या आधिकारिक सूचना नहीं मिली, तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। पूछने पर आरोपी बहानेबाजी करने लगे और अंततः जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी आखिरकार ठगी का अहसास होने पर डिंपल शर्मा ने चौक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपों की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का प्रतीत होता है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह गिरोह पहले भी इस तरह की ठगी में संलिप्त रहा है और क्या इनके जाल में और भी लोग फंसे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0