देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम माझा नारायण में बीएलओ रंजू दूबे की मौत के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता मृतका के पति जगदंबा दूबे और उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। व्यास यादव ने परिजनों को सांत्वना दी और बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने बीएलओ परिवारों के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने आरोप लगाया कि सरकार और चुनाव आयोग द्वारा जल्दबाजी में लागू की गई एसआईआर (SIR) प्रक्रिया ने फील्ड कर्मचारियों पर अत्यधिक मानसिक दबाव बढ़ा दिया है। यादव ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के लिए बहुत कम समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय खेती-किसानी और विवाह का सीजन होने के कारण बीएलओ और बीएलए दोनों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पूरी लगन से काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग की असंवेदनशीलता के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सपा जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की कि मृत बीएलओ रंजू दूबे के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मृत बीएलओ परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने का संकल्प लिया है। व्यास यादव ने चुनाव आयोग से एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने और इस कार्य में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करने की भी मांग की। उनका उद्देश्य फील्ड कर्मचारियों पर काम का बोझ कम करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है। परिजनों से मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की।