BPSC 71वीं में 1250 पदों पर वैकेंसी:2 जून से कर सकते हैं अप्लाई, 30 अगस्त को हो सकता एग्जाम

May 30, 2025 - 20:00
 0
BPSC 71वीं में 1250 पदों पर वैकेंसी:2 जून से कर सकते हैं अप्लाई, 30 अगस्त को हो सकता एग्जाम
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने आवेदन की तारीख भी घोषित की है। ऑनलाइन आवेदन 2 जून 2025 से शुरू होगी। 30 जून 2025 इसकी लास्ट डेट है। वहीं, 30 अगस्त 2025 संभावित परीक्षा की डेट है। अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा सरकारी सेवकों को सेवा में आने के बाद इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम 5 अवसर ही मिलेंगे। इन आसान स्टेप से करें आवेदन स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। स्टेप 2 : यहां होम पेज पर दिख रहे अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3 : अब रजिस्टर करें और मांगे जा रहे सभी विवरण को भरें। फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर एप्लिकेशन फॉर्म को भर दें। जानिए, एक्जाम और सिलेक्शन प्रोसेस प्रीलिम्स परीक्षा प्रीलिम्स एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग होंगी। वेकैंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को इसमें पास किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस में शामिल होने दिया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा यह परीक्षा तीन विषयों की होगी। इसमें दो अनिवार्य विषय होंगे, पहला सामान्य हिंदी जो 100 मार्क्स का होगा। इस विषय में 30 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होगा। हालांकि मेरिट लिस्ट में इसके नंबर नहीं जुड़ेंगे। दूसरा सामान्य अध्ययन (पेपर 1 और पेपर 2) प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा। इसमें अलावा हर अभ्यर्थी को एक ऑप्शनल (ऑप्शनल) विषय चुनना होगा। जिसका पेपर 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी। इंटरव्यू मुख्य लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी इंटरव्यू दे सकेंगे। यह कुल 120 मार्क्स का होगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा के 900 अंक और इंटरव्यू के 120 अंक, कुल 1020 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। आरक्षण कैटेगरी वाइज रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगर कुछ अभ्यर्थियों के एक जैसे मार्क्स होंगे तो इस स्थिति में जिस अभ्यर्थी के ज्यादा मार्क्स होंगे, उसे ऊपर रखा जाएगा। अगर मुख्य परीक्षा में भी मार्क्स समान होंगे, तो ऑप्शनल विषय के नंबर देखे जाएंगे। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें सरकारी नौकरी:बिहार पुलिस में एन्फोर्समेंट SI की निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी 1 लाख 12 हजार तक BPSC 70वीं कंबाइंड परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 1964 पदों पर भर्ती निकली है। बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन कल तक जारी किया जाएगा। आरक्षण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट की फैसला आने के बाद प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत जवाब देने पर एक सही आंसर का अंक कट जाएगा। पहले चार गलत जवाब देने पर एक सही आंसर का अंक काटा जाता था। BPSC ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की शैली को अपनाया है। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बीपीएससी के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0