BSNL का 2GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च:28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, कीमत ₹199

Sep 17, 2025 - 14:00
 0
BSNL का 2GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च:28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, कीमत ₹199
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए सस्ता मंथली प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपए रखी है। BSNL की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। यूजर्स को हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकेंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे। BSNL का प्लान सस्ता लेकिन डेटा 4G मिलेगा फिलहाल देश में रिलायंस जियो, एयरटेल या Vi जैसी कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी 2GB डेली डाटा वाला प्लान 200 रुपए से कम प्राइस पर नहीं दे रही है। हालांकि, BSNL में 4G इंटरनेट डेटा मिलता है, जबकि अन्य कंपनियां 5G डेटा दे रही हैं। BSNL के कस्टमर लगातार कम हो रहे टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के जुलाई 2025 के आंकड़ों के अनुसार, BSNL और MTNL लगातार सब्सक्राइबर खो रही हैं। जुलाई में BSNL के 1.01 लाख ग्राहक कम हुए, वहीं MTNL के भी सब्सक्राइबर घटे। अब पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनियों का मार्केट शेयर 8% से भी कम रह गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने जुलाई में सबसे ज्यादा 4.83 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। एयरटेल ने जुलाई में 4.64 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े। जबकि वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स में गिरावट देखने को मिली है। वोडाफोन आइडिया (Vi) के जुलाई में 3.59 लाख मोबाइल ग्राहक घटे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0