अयोध्या जिले के खजुराहट स्थित एक महाविद्यालय से 27 वर्षीय बीटीसी छात्रा के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 1 अगस्त की है, जब छात्रा अपने भाई के साथ महाविद्यालय में प्रमाण-पत्र लेने गई थी। दोपहर करीब दो बजे वह अचानक लापता हो गई, जिसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने भाई के साथ सुबह महाविद्यालय पहुंची थी। प्रमाण-पत्र लेने के बाद दोपहर करीब दो बजे वह अचानक गायब हो गई। आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी, तो उसके भाई ने महाविद्यालय में जाकर पूछताछ की। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि छात्रा पहले ही परिसर से चली गई थी। इसके बाद भाई ने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी। बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप परिजनों ने आसपास के इलाकों में छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। हताश होकर पीड़ित पिता ने बीकापुर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पिता ने आरोप लगाया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अमावा मोड़ निवासी एक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। पिता की तहरीर के आधार पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवक युवक की तलाश तेज कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन 10 दिनों तक कोई ठोस सुराग न मिलने से परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं