BTL की 237 परियोजनाओं की जांच होगी:सामग्री IIT कानपुर भेजी, जल जीवन मिशन की पानी टंकी फटने का मामला

Apr 30, 2025 - 17:00
 0
BTL की 237 परियोजनाओं की जांच होगी:सामग्री IIT कानपुर भेजी, जल जीवन मिशन की पानी टंकी फटने का मामला
लखीमपुर खीरी के ईसानगर ब्लॉक के शेखापुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी शनिवार को फट गई। इस घटना के बाद कार्यदायी संस्था BTL की जिले में चल रही सभी परियोजनाओं की जांच की जाएगी। यह टंकी 3.52 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी। इसका निचला हिस्सा सीमेंट का और ऊपरी हिस्सा स्टील का था। टंकी में पानी भरते समय यह फट गई। घटना के समय वहां कोई नहीं था। BTL ने जिले के 11 ब्लॉकों में 237 पेयजल परियोजनाएं पूरी की हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में 904 परियोजनाओं से 1554 गांवों में पानी की आपूर्ति की योजना है। इसमें 941 नलकूप, 922 पानी की टंकियां और 11560 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है। जिला प्रशासन की तीन सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया। कमेटी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों से बात की। टंकी निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को IIT कानपुर भेजा गया है। जल निगम के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार नीरज ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। BTL कंपनी के मैनेजर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0