CA जनवरी 2026 एग्‍जाम कैलेंडर जारी:सिंगल शिफ्ट में होंगे पेपर; ICAI ने जारी की डेटशीट और एग्‍जाम पैटर्न

Sep 24, 2025 - 17:00
 0
CA जनवरी 2026 एग्‍जाम कैलेंडर जारी:सिंगल शिफ्ट में होंगे पेपर; ICAI ने जारी की डेटशीट और एग्‍जाम पैटर्न
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन यानी ICAI ने जनवरी 2026 में होने वाले CA एग्‍जाम्स की डेटशीट जारी कर दी है। जो कैंडिडेट्स एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं। 14 जनवरी को नहीं होगा एग्‍जाम जारी नोटिस में स्‍पष्ट किया गया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति, बीहू और पोंगल त्‍योहारों के चलते कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके अलावा अगर किसी दिन को पब्लिक हॉलिडे घोषि‍त किया जाता है, तो परीक्षा की डेट में बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी एग्‍जाम सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित किए जाएंगे। 3 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन ICAI CA जनवरी एग्‍जाम्‍स के लिए रजिस्‍ट्रेशन 3 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। रजिस्‍ट्रेशन के लिए लास्‍ट डेट 16 नवंबर तय है। कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ 19 नवंबर तक आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आवेदन लिंक icai.org पर लाइव होगा। क्‍या होता है CA एग्‍जाम ICAI हर साल CA एग्‍जाम आयोजित करता है, जिसके 3 स्‍टेप क्लियर कर भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। ये 3 लेवल हैं- 1. CA फाउंडेशन (एंट्री लेवल एग्‍जाम) योग्‍यता: 12वीं पास मोड: ऑफलाइन (पेन-पेपर बेस्‍ड) 2. CA इंटरमीडिएट (सेकेंड लेवल एग्‍जाम) योग्‍यता: फाउंडेशन एग्‍जाम पास या डायरेक्‍ट एंट्री (कॉमर्स में 55% मार्क्‍स के साथ ग्रेजुएट या अन्‍य स्‍ट्रीम में 60% मार्क्‍स)। 3. CA फाइनल (लास्‍ट लेवल एग्‍जाम) योग्‍यता: इंटरमीडिएट लेवल पास + 2.5 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग। सभी लेवल क्लियर कर 3 साल ट्रेनिंग के बाद CA की डिग्री मिलती है। ------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... BYJU’s फाउंडर बायजू रवींद्रन पर धोखाधड़ी मामले में FIR: 100 परसेंटाइल के साथ CAT, कोचिंग पढ़ाई, देश की पहली एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी बनाई मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने BYJU’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन और कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है। इसमें 46.90 करोड़ रुपए की जालसाजी के आरोप लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0