केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12वीं के बाद 10वीं के रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए हैं। गोरखपुर में 15 हजार 447 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सभी छात्र अपना रिजल्ट देखने में जुट गए हैं। हालांकि स्कूलों को अभी कमांड नहीं मिला है। जिससे बल्क में रिजल्ट पता नहीं चल रहा है। CBSE की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का सिलसिला शुरू हो गया है। गोरखपुर का रिजल्ट भी 90 प्रतिशत से अधिक है।
गोरखपुर में 15 फरवरी से 28 परीक्षा केंद्रों पर CBSE की परीक्षा कराई गई थी। 28 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी। कई दिनों से छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का इंतजार था। मंगलवार को दोपहर 12 बजे 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। जबकि लगभग 1:30 बजे हाईस्कूल का परिणाम घोषित किया गया।
परिणाम देखने में जुटे छात्र-छात्राएं
हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक परीक्षा परिणाम देखने में जुट गए हैं। सभी व्यक्तिगत रूप से परिणाम देख रहे हैं। जेसे-जैसे उनके परिणाम सामने आ रहे हैं, वे स्कूल पहुंच रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों ने खुशी मनाई। स्कूलों की ओर से भी देखा जा रहा रिजल्ट
स्कूलों की ओर से रिजल्ट देखने की व्यवस्था की गई है। शिक्षकों को स्कूल बुला लिया गया है। कमांड मिलने के बाद बल्क में रिजल्ट देख सकेंगे। इस बीच जिन छात्र-छात्राओं के अंक अधिक हैं, उन्हें स्कूल बुलाया जा रहा है। स्कूल व जिले के टॉपर्स को सम्मानित करने की तैयारी है। परीक्षा परिणाम आने के बाद मिठाई भी बांटी जा रही है।
यहां देखें रिजल्ट
परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी परिणाम चेक किया जा सकता है। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि डालनी होगी।