कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 UG और PG के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CLAT 2026 परीक्षा में कुल 96.01% कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में 57% महिलाएं, 43% पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर थे। कुल 92,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 75,009 उम्मीदवारों ने स्नातक (UG) परीक्षा दी, जबकि 17,335 उम्मीदवार स्नातकोत्तर (PG) परीक्षा में शामिल हुए। सबसे ज्यादा टॉपर बेंगलुरु से CLAT 2026 UG में टॉप स्कोर 112.75 रहा। टॉप 100 में लड़कियों की तुलना में लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पहले 100 रैंक में 36 लड़कियां और 64 लड़के शामिल हैं। टॉप 100 में बेंगलुरु से सबसे ज्यादा 15 टॉपर रहे। इसके बाद दिल्ली से 8 और मुंबई से 7 टॉपर्स टॉप 100 में शामिल हैं। CLAT 2026 PG परीक्षा में टॉप स्कोर 104.25 रहा। CLAT PG के टॉप रैंकर्स में 52 लड़कियां और 47 लड़के शामिल हैं। नई दिल्ली सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शहर रहा, जहां से टॉप 100 में 22 रैंकर्स शामिल हैं। इनमें 12 लड़के और 10 लड़कियां हैं। इसके बाद जबलपुर से 8 और जयपुर से 7 टॉपर्स टॉप 100 में रहे। 7 दिसंबर को हुई थी CLAT 2026 परीक्षा CLAT 2026 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 126 केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) और अन्य कॉलेजों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विधि कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। पूरी जानकारी CLAT 2026 की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें ---------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... ट्रंप परिवार की बहू होंगी बेटिना एंडरसन: कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ीं, एनवायर्नमेंट पर Paradise NGO चलाती हैं; जानें प्रोफाइल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बेटिना एंडरसन (Bettina Anderson) से सगाई कर ली है। इस तरह, बेटिना एंडरसन अब ट्रंप परिवार की होने वाली बहू हैं। पूरी खबर पढ़ें...