CLAT UG का रिवाइज्‍ड रिजल्‍ट, आंसर की जारी:7 सवाल हटे, मेरिट लिस्‍ट भी बदली; SC के आदेश के चलते बदला रिजल्‍ट

May 18, 2025 - 17:00
 0
CLAT UG का रिवाइज्‍ड रिजल्‍ट, आंसर की जारी:7 सवाल हटे, मेरिट लिस्‍ट भी बदली; SC के आदेश के चलते बदला रिजल्‍ट
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLU ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट यानी CLAT UG परीक्षा का रिवाइज्‍ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते परीक्षा का नया रिजल्‍ट और आंसर की जारी हुए हैं। रिजल्‍ट रिवाइज होने से पुरानी मेरिट लिस्‍ट भी बदल गई है। AIR 2 पर अनिरुद्ध के स्‍थान पर दैविक अग्रवाल फरीदाबाद के सक्षम गौतम अभी भी ऑल इंडिया रैंक 1 पर हैं जबकि रैंक 2 अब ग्‍वालियर के अनिरुद्ध की जगह दिल्‍ली के दैविक अग्रवाल ने ले ली है। रैंक 3 पर रायपुर के अनन्‍य बने हुए हैं। 7 सवाल हटाए गए, 113 में मार्किंग नई आंसर की से कुल 7 सवाल हटा दिए गए हैं। इनमें से 5 सवाल रीजनिंग सेक्‍शन और 2 सवाल टेक्निक्‍स सेक्‍शन के हैं। कैंडिडेट्स को अब 120 की बजाय 113 में से नंबर दिए जाएंगे। इसके अलावा 5 सवालों के जवाब भी बदले हैं। इसी के चलते कैंडिडेट्स के नंबर और रैंक बदल गए हैं। गड़बड़ी की शिकायत के बाद कोर्ट पहुंचा था मामला CLAT 2025 का एग्जाम पिछले साल 1 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को इसका रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट आने से पहले ही अलग-अलग कोर्ट में केस दर्ज किए गए जिनमें कहा गया कि एग्जाम में कई गलत सवाल पूछे गए थे। 6 दिसंबर को इन सभी केसों को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने 2 सवालों में गलती मानी थी दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कैंडिडेट आदित्य सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए 2 सवालों में गलतियां मानीं और रिजल्ट सुधारने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) को सेट-A के क्वेश्चन नंबर 14 और 100 से जुड़े सुधार कर नया रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। 'दो सवाल साफ तौर पर गलत, आंखें मूंदकर अन्याय नहीं कर सकते': हाईकोर्ट CLAT 1 दिसंबर 2024 को हुआ था। फाइनल आंसर-की 9 दिसंबर और रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी होना था, लेकिन कंसोर्टियम ने बिना किसी पूर्व सूचना के 7 दिसंबर की देर रात फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एकसाथ घोषित कर दिया। रिजल्ट में गलतियों की शिकायतें भी आईं, लेकिन उनका निपटारा किए बगैर काउंसिलिंग शुरू कर दी गई। CLAT देने वाले आदित्य सिंह के पिता पंकज विवेक ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रिजल्ट को चुनौती दी। उन्होंने फाइनल आंसर-की रद्द करने और काउंसिलिंग रोकने की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट की जज ज्योति सिंह ने याचिका को जायज मानते हुए फैसला सुनाया। उन्होंने पेपर के सेट-A के क्वेश्चन नंबर 14 और 100 के गलत उत्तरों को सही करने और इसके बाद ही नया रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। अपने फैसले में कोर्ट का कहना था, 'सवाल नंबर 14 और 100 में साफ तौर पर गलतियां हैं। इस पर आंखों पर पट्टी बांध लेना याचिकाकर्ता के साथ अन्याय होगा।' कोर्ट ने यह भी कहा कि उसे ये पता है कि इससे बाकी कैंडिडेट्स का रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है। कोर्ट ने कहा, 'उन सभी कैंडिडेट्स को फायदा दिया जाए, जिन्होंने सेट A के 14वें सवाल का आंसर C दिया था, क्योंकि कोर्ट और एक्सपर्ट कमेटी ने C को ही सही जवाब माना है। वहीं सवाल नंबर 100 को एक्सपर्ट कमेटी की सलाह के मुताबिक, क्वेश्चन पेपर से हटाते हुए नया रिजल्ट तैयार किया जाए। CLAT UG के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 2025 में 12वीं के एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए एलिजिबल होते हैं। CLAT PG के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एलएलबी के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स यानी अप्रैल-मई में लास्ट ईयर में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए एलिजिबल हैं। CLAT UG एग्जाम पैटर्न CLAT UG में 150 नंबर के MCQ यानी मल्टी-ऑप्शनल क्वेश्चन होते हैं। कैंडिडेट को सही आंसर के लिए 1 अंक मिलता है, जबकि गलत आंसर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं। एग्जाम कुल 2 घंटे का होता है। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें ये खबरें भी पढ़ें... महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 3511 पदों पर निकाली भर्ती; लास्ट डेट 19 मई, सैलरी 1 लाख 82 हजार तक महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने पशुधन विकास अधिकारी और असिस्टेंट प्रोफेसर के 3511 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0