पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार की शाम कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल करते हुए निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले किए। तीन सर्किल समेत आठ थानों में नई तैनाती के निर्देश जारी किया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक को निजी कारणों से 6 महीने की छुट्टी दे दी गई। उनकी जगह एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजन त्रिपाठी को दशाश्वमेध से हटाकर कोतवाली सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त शुभम कुमार सिंह को मुख्यालय के साथ-साथ दशाश्वमेध का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह को सुरक्षा, आर्थिक अपराध, जनसुनवाई और पर्यटक पुलिस की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं ACP विदुष सक्सेना को सारनाथ और साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन थानेदारों की बदली तैनाती पुलिस कमिश्नर ने कई थानेदारों को इधर से उधर तैनाती दी है, वहीं लापरवाही में इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया। निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को चौक से आदमपुर भेजा गया। निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर को आदमपुर से शिवपुर स्थानांतरित किया गया। निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला को दशाश्वमेध से चेतगंज भेजा गया। निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को चेतगंज से चौक भेजा गया। निरीक्षक दयाराम को लक्सा से राजातालाब भेजा गया। उप-निरीक्षक राजू कुमार को राजातालाब से लक्सा थाने भेजा गया। उप-निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन (नवागतुक) से दशाश्वमेध की जिम्मेदारी दी गई।