CRPF जवान की कार से टक्कर, एक पैर टूटा:छुट्टी पर आए थे, बॉर्डर पर तनाव के कारण ड्यूटी पर बुलाया गया था

May 11, 2025 - 23:00
 0
CRPF जवान की कार से टक्कर, एक पैर टूटा:छुट्टी पर आए थे, बॉर्डर पर तनाव के कारण ड्यूटी पर बुलाया गया था
कन्नौज में बाइक सवार सीआरपीरफ जवान को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उनका एक पैर टूट गया। सीआरपीएफ जवान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उन्हें वापस बुलाया गया था। फर्रुखाबाद जिले के भोलेपुर स्थित न्यू इंद्रा कालोनी निवासी केसरीलाल का बेटा सुनील कुमार सीआरपीरफ जवान हैं। उनकी तैनाती लखनऊ में है। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचे थे, लेकिन इधर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उनकी छुट्टी निरस्त कर दी गई। रिकॉल होने पर वह रविवार की शाम बाइक लेकर लखनऊ के लिए घर से निकल पड़े। जैसे ही वह कन्नौज में मकरंदनगर-सरायमीरा के बीच जीटी रोड पर पीएसएम पीजी कॉलेज के सामने पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। एक्सिडेंट देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। घायल सुनील कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। बताया गया कि सीआरपीरफ जवान सुनील कुमार का वाया पैर फ्रैक्चर हो गया। उधर इलाज में लापरवाही की सूचना मिलते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0