सीएसजेएमयू की एथलीट चंचल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्टीपलचेस में तीसरा स्थान पाया। वहीं, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार कटियार को इंडिया आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी बिलैटेरल क्रिकेट सीरीज 2025 में भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का सहायक कोच नामित किया गया है। दोनों को वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई दी। वीसी व एचओडी ने दी बधाई सीएसजेएमयू की एथलीट चंचल ने 3000 मीटर स्टीपलचेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीसरा स्थान हासिल किया है। वीसी प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि चंचल ने सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जज़्बा और संघर्ष दिखाया। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर श्रवण कुमार यादव ने खिलाड़ी को खेल में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं व बधाइयां दी। सहायक कोच बनना गौरव का पल सीएसजेएमयू के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार कटियार को को आगामी इंडिया आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी बिलैटेरल क्रिकेट सीरीज 2025 में भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का सहायक कोच नामित किया गया है। यह सीरीज एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि डॉ. आशीष का चयन न केवल CSJMU के लिए गौरवपूर्ण है, बल्कि भारतीय विश्वविद्यालय खेल परिवेश के लिए भी प्रेरणादायक उपलब्धि है।