DDU में एनुअल एथलेटिक मीट 10 नवंबर से:600 खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत, चैंपियनशिप के लिए लगाएंगे दम

Nov 7, 2025 - 03:00
 0
DDU में एनुअल एथलेटिक मीट 10 नवंबर से:600 खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत, चैंपियनशिप के लिए लगाएंगे दम
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद ने एनुअल एथलेटिक मीट 2025 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विश्वविद्यालय के इस खेल महोत्सव का उद्घाटन 10 नवंबर को सुबह 10:30 बजे कुलपति प्रो. पूनम टंडन की ओर से किया जाएगा। समापन समारोह 12 नवंबर को 1:30 बजे मुख्य अतिथि प्रो. हेमशंकर वाजपेई की उपस्थिति में होगा। 3 दिन तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में लगभग 600 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के साथ-साथ लगभग 50 संबद्ध महाविद्यालयों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें कई राष्ट्रीय स्तर के भी खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। 168 पदकों के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्र ने बताया कि कुल 168 पदकों के लिए 22 कंपटीशन आयोजित की जाएंगी। सभी महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होंगी। इसमें टीम चैंपियनशिप, ओवरऑल चैंपियनशिप और बेस्ट एथलीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। पूर्व अध्यक्ष को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सचिव डॉ.राजवीर सिंह ने बताया कि एथलेटिक मीट-2025 का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड क्रीड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा को दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर पूर्व सचिव प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव होंगे। सार्थक जीवन के लिए खेल जरूरी कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि स्वस्थ और सार्थक जीवन के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी समान महत्व है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। गोरखपुर विश्वविद्यालय एथलेटिक मीट 2025 में सभी होनहार खिलाड़ियों का स्वागत करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0