दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन डेडलाइन बढ़ा दी है। अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए अब 30 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। पहले यह डेडलाइन 18 मई थी। वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी में UG के 19 प्रोग्राम्स में 5214 सीटें उपलब्ध हैं। पोस्टग्रेजुएट, एलएलबी, एलएलएम, बीपीएड, एमएड और डिप्लोमा कोर्स के 51 प्रोग्राम्स में 4248 सीटों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 14 मई से शुरू हो चुकी है। इन कोर्सेज के लिए 3 जून तक आवेदन किया जा सकता है। एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष सिन्हा के अनुसार, यूनिवर्सिटी या एफिलिएटेड कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑफिशियल पोर्टल https://dduguadmission.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को यूनिक DDU रजिस्ट्रेशन नंबर (DDURN) मिलेगा। कैंपस में एडमिशन के लिए पोर्टल पर लॉगिन कर कोर्स सिलेक्ट करना होगा। कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को फॉर्म में DDURN मेंशन करना जरूरी है। स्टूडेंट्स एक से ज्यादा कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। B.Sc (एग्रीकल्चर), BA-LLB, BCA, BBA, BPT और B.Sc (MLT) कोर्सेज में एडमिशन यूनिवर्सिटी की जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम से होगा। अन्य कोर्स में कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन दे सकते हैं।