DDU पहुंचे SSP राजकरण नैय्यर:स्टूडेंट्स को किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक, बताई सिक्योरिटी की तकनीक

Oct 30, 2025 - 21:00
 0
DDU पहुंचे SSP राजकरण नैय्यर:स्टूडेंट्स को किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक, बताई सिक्योरिटी की तकनीक
गोरखपुर के डीडीयू यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट में गुरुवार को 'साइबर अपराध जागरूकता अभियान' पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी राजकरण नैय्यर मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने की। एसएसपी नैय्यर ने अपने व्याख्यान में मल्टीमीडिया प्रेसेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया कि किस तरह आज के युग में साइबर अपराध विभिन्न माध्यमों से तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि अपराधी किस प्रकार लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं। वे ऐसे अपराधों के लिए किन स्रोतों का उपयोग करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करें। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स ने भी उत्साह पूर्वक पार्टिसिपेट किया और अपने अधिकारों को जाना। साथ ही साइबर सिक्योरिटी के विभिन्न तरीकों को भी समझा। सभी ने एसएसपी की बातें बड़ी ध्यान से सुनी और समझी। कार्यक्रम का संचालन विभाग के संयोजक डा. के. सुनीता ने किया। स्वागत उद्बोधन वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. पूजा सिंह ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन एचओडी डा. अनिल कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यशाला में विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और शोधार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0