DIG का पुलिस लाइन दौरा:रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, प्रशिक्षुओं से की बातचीत

Jun 21, 2025 - 15:00
 0
DIG का पुलिस लाइन दौरा:रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, प्रशिक्षुओं से की बातचीत
चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस ने पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी इस दौरान मौजूद रहे। डीआईजी ने प्रशिक्षण स्थल की सभी सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक, मेस, स्नानागार, क्लासरूम और परेड ग्राउंड की व्यवस्थाओं को देखा। बैरकों में स्वच्छता और वेंटिलेशन के लिए निर्देश दिए। मेस में भोजन की गुणवत्ता और पोषण मूल्य पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को संतुलित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिलना चाहिए। परेड ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता और अनुशासन पर जोर दिया। डीआईजी ने प्रशिक्षु आरक्षियों और महिला आरक्षियों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस बल में अनुशासन और कर्तव्यों की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा सिर्फ नौकरी नहीं है। यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है। इसे निष्ठा और संवेदनशीलता से निभाना होगा। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी लाइन राजवीर सिंह गौर और प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्रा भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0