DVVNL के बाबू ने किया दो करोड़ रुपये का घपला:आगरा में तैनात बाबू को किया गया निलंबित, थाने में मुकदमा

Aug 23, 2025 - 09:00
 0
DVVNL के बाबू ने किया दो करोड़ रुपये का घपला:आगरा में तैनात बाबू को किया गया निलंबित, थाने में मुकदमा
आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के बाबू को निलंबित कर दिया गया है। बाबू ने सातवें वेतन आयोग का बकाया बताकर लगभग दो करोड़ रुपये अपने और अपने दो साथियो के एकाउंट में जमा करवा लिए। जांच में मामला पकड़ में आया। विभाग में पिछले कुछ दिनों से आय-व्यय का ऑडिट चल रहा है। ऑडिट में लेखाकार ने जानकारी दी कि तीन कर्मचारियों के एकाउंट में सामान्य से ज्यादा राशि का एरियर पहुंचा है। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। जांच में जानकारी मिली कि कमलागर स्थित टेस्ट डिवीजन में वेतन बनाने का काम करने वाले टीजी-2 पवन कुमार ने मार्ट 2024 से मई 2025 के बीच सातवें वेन आयोज का एरियर बताकर अपने खाते में 1.18 करोड़ रुपये जमा करा लिए। एक अन्य कर्मचारी पिंकी देवी के खाते में 63 लाख रुपये और सफाई कर्मचारी चिंगी राम के खाते में 17 लाख रुपये का भुगतान भी करवाया। जांच के दौरान पिंकी और चिंगी ने अपने खाते में आए अतिरिक्त भुगतान को लौटाने की बात कही। साथ ही पोस्ट डेटेड चेक भी दे दिए। , लेकिन पवन कुमार ने गलती नहीं मानी। सवालों के जवाब देने की बजाय आनाकानी करते रहे। सवालों को घुमाते रहे। विभाग ने पवन कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरूकरवा दी गै। निलंबन के साथ ही स्थानीय थाने में भी पवन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गयाएगा। पवन कुमार के वेतन और फंड से रिकवरी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0