EWS कोटे से दिया NEET PG:फिर NRI कोटे से एडमिशन, फीस 1 करोड़ से भी ज्‍यादा; 140 कैंडिडेट्स के दाखिले पर सवाल

Nov 26, 2025 - 20:00
 0
EWS कोटे से दिया NEET PG:फिर NRI कोटे से एडमिशन, फीस 1 करोड़ से भी ज्‍यादा; 140 कैंडिडेट्स के दाखिले पर सवाल
EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स NEET PG में एडमिशन के लिए करोड़ों रुपए तक खर्च कर रहे हैं। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लगभग 140 कैंडिडेट्स ने ऐसे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लिया है, जिनकी सालाना ट्यूशन फीस 25 लाख से 1 करोड़ रुपए तक है। ये सीटें मैनेजमेंट और NRI कोटे में आती हैं। EWS कोटे से एग्‍जाम दिया, एडमिशन NRI कोटे से रिपोर्ट के अनुसार, एक EWS कैंडिडेट की NEET रेैंक 1.1 लाख से कम थी। उसने बेल-गावी के एक कॉलेज में डर्मेटोलॉजी में एमडी के लिए NRI कोटे की सीट ली। इसकी एक साल की ट्यूशन फीस 1 करोड़ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 140 कैंडिडेट्स ने EWS कोटे से पहले NEET PG का एग्जाम दिया और फिर कम रैंक आने के बाद या अच्छा कॉलेज न मिलने के बाद ऐसे कॉलेजों में दाखिला लिया जिनकी फीस करोड़ों में है। अर्थिक रूप से कमजोरों के लिए लाया गया था EWS कोटा भारत सरकार ने साल 2019 में संविधान का 103वां संशोधन करके EWS के लिए एक कोटा लाया था। इसके तहत जनरल कैटेगरी में ‘आर्थिक रूप से कमजोर’ लोगों को शैक्षणिक संस्‍थानों में एडमिशन और सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण दिया जाता है । एक टॉक शो में शिक्षाविद् विकास दिव्‍यकीर्ति ने EWS के लूपहोल को बताया। उनके मुताबिक, EWS रिजर्वेशन में पूरी फैमिली की इनकम काउंट होती है, लेकिन सिर्फ पिछले एक साल की । इस क्राइटेरिया में आने के लिए बहुत से लोग या तो मेडिकल लीव ले लेते हैं या अपनी संपत्ति किसी रिश्तेदार के नाम कर देते हैं। ये करके वो 8 लाख से कम इनकम और 5 एकड़ खेती योग्य भूमि के भीतर आ जाते हैं। NRI रिश्तेदारों को गार्जियन बनाकर हो रहा एडमिशन NEET में कम स्कोर लाने वाले भी NRI कोटा के तहत एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए NEET एग्जाम देने के बाद आपको काउंसलिंग में NRI ऑप्शन चुनना होता है। इसके बाद कैंडिडेट्स अपने NRI रिश्तेदारों जैसे- मामा, चाचा, माता-पिता को अपना गार्जियन बनाकर एडमिशन लेते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होते हैं। इसके बाद NRI कोटे के तहत एडमिशन हो जाता है। इसी साल NRI सीटों पर एडमिशन का रैकेट पकड़ा गया अगस्त 2025 में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने विदेश मंत्रालय (MEA) और विदेशों में भारतीय दूतावासों की मदद से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फर्जी NRI डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर एडमिशन दिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया था। ED ने खुलासा किया था कि कुछ एजेंट और मेडिकल कॉलेज के प्रमोटरों ने मिलकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लगभग 18,000 MBBS और PG सीटों पर एडमिशन कराए थे। इसमें फर्जी NRI सर्टिफिकेट, फर्जी अमेरिकी नोटरी स्टैंप्स और मनगढ़ंत फैमिली ट्री का इस्तेमाल किया गया था। 3 तरीके से ले सकते हैं NRI कोटे का एडमिशन NRI सर्टिफिकेट पाने के लिए कैंडिडेट को इंडियन पासपोर्ट के साथ भारतीय नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा, किसी अन्य देश में 182 दिनों से अधिक समय तक रहना जरूरी है। 3 तरह से मिलता है NRI कोटा- NRI कोटे में थर्ड-पार्टी के तौर पर सिर्फ वही स्पॉन्सर मान्य है, जो NRI हो और किसी नाबालिग (माइनर) का कानूनी, असली गार्जियन हो। स्‍टोरी - देव कुमार ---------------------- ये खबरें भी पढ़ें... UPSC की तैयारी के लिए घर से भागी लड़की: पिता शादी का दबाव बना रहे थे, एमपी हाईकोर्ट ने IAS ऑफिसर को बनाया मेंटोर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले से भोपाल की एक लड़की का IAS बनने का सपना साकार होगा। कोर्ट ने बिहार की एक महिला IAS ऑफिसर को उसका UPSC मेंटॉर और गाइड बनाया है, ताकि वो सिविल सर्विस की प्रिपरेशन कर सके। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0