FD से हर महीने कर सकते हैं कमाई:अभी 6-7% के करीब ब्याज मिल रहा​​​​​​​, कम ब्याज पर लोन की भी सुविधा; 7 फायदे

May 26, 2025 - 22:00
 0
FD से हर महीने कर सकते हैं कमाई:अभी 6-7% के करीब ब्याज मिल रहा​​​​​​​, कम ब्याज पर लोन की भी सुविधा; 7 फायदे
FD की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक निश्चित रिटर्न मिलता है और आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। लेकिन FD में निवेश करने के कई और फायदे भी हैं। FD कराकर आप अपने लिए हर महीने कमाई का भी इंतजाम कर सकते हैं। यहां हम आपको FD के ऐसे 7 फायदों के बारे में बता रहे हैं ... 1. पैसा सुरक्षित: FD पर 5 लाख का इंश्योरेंस FD में आपका पैसा सेफ रहेगा। यहां जमा राशि पर 5 लाख रुपए तक की बीमा सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर किसी कंडीशन में बैंक डिफॉल्ट कर जाए या बंद हो जाए तो आपके 5 लाख रुपए पर सरकार की गारंटी होगी। 2. निश्चित रिटर्न: अभी 6-7% के करीब ब्याज मिल रहा FD का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको निवेश की शुरुआत में ही बता दिया जाता है कि मैच्योरिटी पर आपको कितना फायदा होगा। इसमें कोई जोखिम नहीं है। किसी भी स्थिति में न तो उससे ज्यादा पैसा मिलता है और न ही कम। ये बात FD को फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एक बेहतरीन टूल बनाती है। अभी FD पर 6-7% की करीब रिटर्न मिल रहा है। 3. FD पर लोन: FD पर मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा इंटरेस्ट अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप FD पर लोन ले सकते हैं। सहूलियत के अनुसार आप इसका भुगतान कर सकते हैं। SBI की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार आप FD की वैल्यू का 95% तक लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी FD की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है। अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको FD पर मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा ब्याज देना होगा। 4. FD से कमाई: मंथली इनकम स्‍कीम की सुविधा मिलती है FD कराकर अपने लिए हर महीने कमाई का भी इंतजाम कर सकते हैं। SBI और एक्सिस बैंक समेत देश के कई प्रमुख बैंक अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम के साथ मंथली इनकम स्‍कीम की सुविधा निवेशकों को ऑफर कर रहे हैं। मान लीजिए अगर आप 7% के सालाना ब्याज पर 5 लाख रुपए की FD 1 साल के लिए कराते हैं तो आपको इस पर कुल 35,000 रुपए ब्याज मिलेगा। अगर इसे 12 महीनों में बांट दें तो ये 2,916 रुपए होंगे। यानी आपको हर महीने 2,916 रुपए की कमाई होगी और 1 साल बाद आपको 5 लाख रुपए वापस भी मिल जाएंगे। 5. FD पर क्रेडिट कार्ड: कम सिबिल स्कोर में भी मिलता है अगर आपको खराब सिबिल स्कोर या अन्य किसी कारण से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आप FD पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। बैंक में FD की रकम का 75-85% तक क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। 6. FD पर टैक्स छूट: कुल टैक्स योग्य आय से 1.5 लाख तक घटा सकते हैं 5 साल की FD का टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। हालांकि ये फायदा केवल पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर ही मिलेगा। 7. ज्यादा ब्याज : सीनियर सिटीजन 0.50% का ज्यादा फायदा बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज देते हैं। ये आम FD से 0.50% ज्यादा होता है। इसलिए अगर आप या आपके परिवार में कोई सीनियर सिटीजन है, तो उसे FD में निवेश करने पर अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0