FIFA रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 6 स्थान फिसली:133वें स्थान में पहुंची; 9 सालों में सबसे खराब रैंकिंग

Jul 10, 2025 - 19:00
 0
FIFA रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 6 स्थान फिसली:133वें स्थान में पहुंची; 9 सालों में सबसे खराब रैंकिंग
भारतीय मेंस फुटबॉल टीम को इंटरनेशनल फेडरेशन फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) की रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान हुआ है। टीम अब 133वें स्थान पर पहुंच गई है, जो पिछले 9 सालों में सबसे खराब रैंकिंग है। जून में मिली दो हार ने किया नुकसान भारत को 4 जून को थाईलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली में 0-2 से हार मिली थी। इसके बाद एशियन कप क्वालिफायर में लोअर रैंक टीम हांगकांग ने भारत को 1-0 से हरा दिया। इन खराब प्रदर्शन के चलते कोच मैनोलो मार्केज ने AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने एक हफ्ते पहले ही टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। 2016 के बाद सबसे खराब रैंकिंग इससे पहले भारत की सबसे खराब रैंकिंग दिसंबर 2016 में 135 थी। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है, जो फरवरी 1996 में मिली थी। एशिया में 24वां स्थान भारत के अब 1113.22 अंक हैं, जो पहले 1132.03 थे। एशिया के 46 देशों में भारत 24वें स्थान पर है। एशियाई देशों में जापान (17वां स्थान) टॉप पर है। एशियन कप 2027 क्वालिफाई करना मुश्किल हांगकांग से हार के बाद भारत की 2027 एशियन कप में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। कोच मार्केज के अंडर टीम ने आखिरी 8 में सिर्फ 1 मैच मार्च में मालदीव के खिलाफ जीता। इस साल का प्रदर्शन बेहद कमजोर 2025 में भारत ने अब तक 4 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 1 जीता, 1 ड्रॉ किया और 2 हारे। खराब प्रदर्शन के चलते पूर्व कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को रिटायरमेंट के बाद वापस बुलाया गया, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली। भारत का अगला मैच अक्टूबर में अब भारत को अक्टूबर में एशियन कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड में सिंगापुर के खिलाफ बाहर (अवे) मैच खेलना है। दुनिया में अर्जेंटीना नंबर 1 फीफा की कुल 210 टीमों में अर्जेंटीना पहले, उसके बाद स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और क्रोएशिया टॉप-10 में हैं। -------------------------------------- फुटबॉल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... PSG फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में PSG ने स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0