GIC टीचर्स के ट्रांसफर का रजिस्ट्रेशन 30 मई से:ऑनलाइन करना होगा आवेदन, 4 जून तक करना होगा आवेदन

May 28, 2025 - 18:00
 0
GIC टीचर्स के ट्रांसफर का रजिस्ट्रेशन 30 मई से:ऑनलाइन करना होगा आवेदन, 4 जून तक करना होगा आवेदन
यूपी के राजकीय माध्यमिक स्कूलों (GIC) के टीचर्स का ट्रांसफर के लिए आवेदन का अवसर 30 मई से मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4 जून से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले शिक्षकों के ट्रांसफर के रिक्वेस्ट को कंसीडर किया जाएगा। HR पोर्टल पर करना होगा अप्लाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.महेन्द्र देव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक,प्रवक्ता का वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। 4 जून तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन माध्यम से करना होगा अप्लाई उन्होंने बताया कि शिक्षकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा, किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इच्छुक शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानान्तरण प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात स्थानान्तरण आदेश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से निर्गत किया जायेगा। विस्तृत जानकारी https://ehrms.upsdc.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हेल्प लाइन नंबर जारी उन्होंने बताया कि शिक्षकों की सुविधा के लिए ई-मेल-onlineteachertransfer2024@gmail.com और हेल्पलाइन नम्बर- 9368636558, 8317054632 पर कॉल या इसी नम्बर पर व्हाट्सएप (वर्किंग टाइम यानी 10 बजे से 5 बजे तक) उपलब्ध रहेगा। जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण के लिए संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0