GIDA में सुधरेगी बिजली व्यवस्था:उद्यमियों ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक

Jul 31, 2025 - 12:00
 0
GIDA में सुधरेगी बिजली व्यवस्था:उद्यमियों ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) के उद्यमियों ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। GIDA स्थित उद्योग भवन में चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व बिजली निगम के अधिकारी आमने-सामने बैठे। बैठक में निर्णय लिया गया कि GIDA में बिजली व्यवस्था में सुधार होगा। उद्यमियों को छोटी-छोटी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। व्यक्तिगत ट्रिपिंग होने पर दिन में निर्धारित समय सीमा में ही उसे ठीक करने के लिए शट डाउन लिया जाएगा। यदि किसी बिजली कर्मी ने अनावश्यक मांग रखी तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बिजली से जुड़ी समस्याएं बनाईं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली का फ्यूज उड़ने पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है कि समस्या का समाधान होने में 4 से 5 घंटे लग जाते हैं। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मी पैसे की मांग करते हैं बैठक में उद्यमियों ने बताया कि अक्सर यह देखा जाता है कि गड़बड़ी दुरुस्त करने पहुंचे बिजली कर्मी पैसे की मांग करते हैं। इसपर बैठक में मौजूद अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस तरह की शिकायत मिले तो ऐसे कर्मी को बर्खास्त कर दिया जाए। व्यक्तिगत फाल्ट पर पूरे दिन में तय है शट डाउन का समय किसी फैक्ट्री में फ्यूज उड़ने या किसी अन्य व्यक्तिगत फाल्ट से बिजली गई तो इस स्थिति में उसे ठीक करने के लिए शट डाउन का समय निर्धारित है। सुबह 10 से 11, शाम 4 से 5 व रात 9 से 10 बजे के बीच शट डाउन लेकर गड़बड़ी दुरुस्त करायी जा सकती है। सभी समस्याओं का होगा समाधान उद्यमियों की ओर से बिजली बिल व अन्य समस्याओ को भी उठाया गया। अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। किसी कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गीडा क्षेत्र में कार्य करते वाले बिजली निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे। उद्यमियों की ओर से उपाध्यक्ष प्रवीण मोदी, महासचिव आकाश जालान, राजू सिंह, हरिहर सिंह, आतिश बरोलिया, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0