फतेहपुर के धाता विकासखंड स्थित मंझनपुर भीमपुर गांव में हाईकोर्ट के निर्देश पर विवादित जमीन की पैमाइश की गई। राजस्व विभाग की टीम ने तालाब, खलिहान और खेल मैदान का सीमांकन किया। जगदीश शरण सिंह ने प्रयागराज हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। उन्होंने तालाब नंबर 472 समेत खलिहान और खेल मैदान की पैमाइश की मांग की थी। राजस्व टीम ने तालाब में अवैध अतिक्रमण की जांच की और बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की। टीम का नेतृत्व न्यायिक अधिकारी संदीप कुमार और खागा एसडीएम अभिनीत कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने कार्रवाई की। क्षेत्रीय लेखपाल विनय सिंह भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार थानों की पुलिस बल तैनात की गई। शिकायतकर्ता जगदीश शरण सिंह ने पैमाइश से असंतोष जताया। उनका कहना है कि पूर्व में लेखपाल ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जगह से नाप होनी चाहिए, वहां से नहीं कराई गई।