HUT के 18वें आतंकी के खिलाफ चार्जशीट दायर:एनआईए कोर्ट में पांच अन्य आरोपियों पर अतिरिक्त आरोप लगाए

Nov 7, 2025 - 23:00
 0
HUT के 18वें आतंकी के खिलाफ चार्जशीट दायर:एनआईए कोर्ट में पांच अन्य आरोपियों पर अतिरिक्त आरोप लगाए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2023 में मध्य प्रदेश में सामने आए हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े आतंकी साजिश मामले में 18वें आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 5 अन्य आरोपियों पर अतिरिक्त आरोप लगाए हैं। एनआईए ने भोपाल स्थित एनआईए की विशेष अदालत में इस मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की। इसके साथ ही अब तक इस HuT साजिश मामले में कुल 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। मूल चार्जशीट 4 नवंबर 2023 को 17 आरोपियों के खिलाफ दायर की गई थी। पूरक चार्जशीट में मोहसिन खान उर्फ दाऊद, मोहम्मद आलम, मिसबह-उल-हसन, यासिर खान, सैयद दानिश अली और मोहम्मद शाहरुख के नाम शामिल हैं। इन पर विदेशी हैंडलर के निर्देश पर पुलिस अधिकारी की कार को जलाने जैसे आतंकी कृत्य में शामिल होने का आरोप हैं। UAPA के तहत की गई कार्रवाई एनआईए ने कहा कि मोहसिन पर अब गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम [UAPA] और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत नए आरोप लगाए गए हैं। जबकि अन्य पांच आरोपियों पर, जिन पर पहले ही आरोप लगाए जा चुके थे, अब UAPA और IPC की अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। MP एटीएस ने दर्ज की थी एफआईआर यह मामला मूल रूप से मई 2023 में भोपाल की एंटी-टेरर स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा दर्ज किया गया था। जानकारी मिली थी कि हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य मध्य प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में मुस्लिम युवाओं की गुप्त रूप से भर्ती कर रहे थे, ताकि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई केंद्र सरकार को गिराकर शरीयत आधारित खिलाफत स्थापित की जा सके। धार्मिक सभाओं के नाम पर लोकतंत्र विरोधी विचारधारा फैलाई जाती थी धार्मिक सभाओं के नाम पर गुप्त बैठकें आयोजित की जाती थीं, जिनमें लोकतंत्र विरोधी विचारधारा फैलाना, सांप्रदायिक घृणा भड़काना और युवाओं को हिंसक जिहाद के लिए उकसाना शामिल था। जांच के अनुसार यह समूह भविष्य में हिंसक गतिविधियों के लिए खुद को तैयार करने के उद्देश्य से शारीरिक प्रशिक्षण और युद्ध जैसी कवायदें भी करता था। फरार आरोपियों और हैंडलर्स की तलाश जारी एनआईए ने आगे कहा कि वह हिज्ब-उत-तहरीर की बड़ी साजिश की जांच जारी रखे हुए है, ताकि फरार सदस्यों, समर्थकों और विदेशी हैंडलरों का पता लगाया जा सके और इस आतंकी संगठन की भारत-विरोधी संरचनाओं और वित्तीय नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0