ICC ने रैकिंग में हुई गलती पर सफाई दी:बोला- गलती की जांच हो रही, ODI रैकिंग में रोहित-कोहली के नाम नहीं थे

Aug 21, 2025 - 16:00
 0
ICC ने रैकिंग में हुई गलती पर सफाई दी:बोला- गलती की जांच हो रही, ODI रैकिंग में रोहित-कोहली के नाम नहीं थे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने बुधवार (20 अगस्त) को खिलाड़ियों की रैंकिंग अपडेट की, लेकिन इसमें एक बड़ा ब्लंडर कर दिया। वनडे रैंकिंग में रोह‍ित शर्मा और विराट कोहली के नाम गायब थे। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। हालांकि, ICC ने चार घंटे बाद ही गलती में सुधार किया और रैकिंग अपडेट कर दी। अब ICC ने इस मामले में सफाई दी है। काउंस‍िल ने विजडन से कहा, इस हफ्ते की रैंकिंग में कई दिक्कतें आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि कुछ ही देर बाद टेक्निकल गड़बड़ियां ठीक कर दी गईं और रैंकिंग को दोबारा अपडेट किया गया। इसमें इनएक्ट‍िव खिलाड़ियों को हटा दिया गया और रोहित शर्मा, विराट कोहली को पिछले हफ्ते वाली ही पोजिशन पर बरकरार रखा गया। यह अपडेटेड रैंकिंग है... पहले भी हो चुकी हैं गलतियां ICC की रैंकिंग में इससे पहले भी गलतियां हो चुकी हैं, जिन्हें बाद में ठीक कर लिया गया था। 3 साल पहले ICC ने भारतीय टीम को गलती से टेस्ट की नंबर-1 टीम बना दिया था। फिर करीब ढाई घंटे के बाद इस गलती को ठीक किया गया था। ICC रैंकिंग में 2 बड़ी गलतियां, दोनों बार भारत नंबर-1 बना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग में पहले भी गलतियां हो चुकी हैं। 2 मामलों में तो टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर-1 टीम बता दिया गया था। बाद में गलती सुधार किया गया... ------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... क्या पाकिस्तान से खेलना भारत की मजबूरी:BCCI ने बताए न खेलने के 4 नुकसान पाकिस्तान से खेलने या न खेलने पर सरकार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, BCCI नहीं चाहता कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान का बायकॉट करे। दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे पर BCCI के दो शीर्ष अधिकारियों से इसकी वजह पूछी। दोनों ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर 4 ऐसे कारण बताए जिनकी वजह से BCCI अब भी चाहता है कि एशिया कप हो और इसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबले भी खेले जाएं। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0