ICC ने सूर्या और हारिस की मैच फीस काटी:फरहान को हिदायत दी; भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विवाद हुआ था

Sep 26, 2025 - 22:00
 0
ICC ने सूर्या और हारिस की मैच फीस काटी:फरहान को हिदायत दी; भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विवाद हुआ था
ICC ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर मैच फीस पर जुर्माना लगाया है। जबकि ओपनर साहिबजादा फरहान को उनके गन शॉट सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी दी गई है। सूर्या और रऊफ की 30% मैच फीस काटी गई। सूर्या को उन्हें पॉलिटिकल स्टेटमेंट न देने की हिदायत दी गई। दरअसल, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिक और पहलगाम हमले पर मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की थी। इसकी शिकायत PCB ने ICC से की थी। BCCI ने 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हारिस रऊफ के 6 विमान गिराने के इशारे और साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरी करने के बाद गन शॉट सेलिब्रेशन किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन ने सूर्यकुमार को समझाया कि उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जो राजनीतिक लगें। सजा के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह लेवल-1 का उल्लंघन है, इसलिए सूर्यकुमार को चेतावनी या 15% मैच फीस का जुर्माना हो सकता है।' इससे पहले काउंसिल ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सलाह दी कि वे ऐसी कोई टिप्पणी न करें, जो राजनीतिक मानी जा सके। कोहली के नाम से चिढ़ाने पर भड़के रऊफ भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय फैंस कोहली...कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। क्योंकि, कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले मैच में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो सिक्स लगाए थे। इस पर रऊफ भड़क गए और उन्होंने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया। रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भारतीय बोर्ड ने उनके इशारे पर ICC में अपत्ति जताई। दरअसल, यह इशारा पाकिस्तान के दावे प्रेरित था, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे। हालांकि, उसका यह दावा आधारहीन माना जाता है। रऊफ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमने इसका जवाब बल्ले से दिया। गन शॉट सेलिब्रेशन पर साहिबजादा ने कोहली का नाम लिया ICC की सुनवाई के दौरान साहिबजादा फरहान ने विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली भी ऐसा सेलिब्रेशन कर चुके हैं। हालांकि, उनका दावा गलत है, क्योंकि यह सेलिब्रेशन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था। फरहान ने अपने सेलिब्रेशन के पीछे तर्क देते हुए कहा- 'पाकिस्तान में उनकी पख्तून जनजाति में गोलीबारी का जश्न मनाना पारंपरिक तरीका है इसलिए उन्होंने किसी भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।' फरहान ने भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाने के बाद अपने बैट को मशीन गन की तरह इस्तेमाल करते हुए गोली चलाने का इशारा किया। जिसकी आलोचना हुई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को जीत के बाद कहा था- हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत इंडियन आर्म्ड फोर्स को डेडिकेट करते हैं। ​​​​​PCB चीफ ने भी विवादित पोस्ट की पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के एक वीडियो पोस्ट ने और हवा दे दी। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक विमान के क्रैश होने का इशारा करते दिख रहे हैं, जो रऊफ के मैदान पर किए गए इशारे से मिलता-जुलता है। यह वीडियो संभवतः रोनाल्डो की एक फ्री-किक को दर्शाता है, लेकिन इसे भारत के खिलाफ भड़काऊ माना जा रहा है। नकवी के इस कदम पर BCCI और ICC ने नोटिस लिया है। यह देखना बाकी है कि नकवी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं। खासतौर पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम नकवी के साथ मंच साझा करेगी। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशिया कप- फाइनल की प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया:सुपर-4 के आखिरी मैच में आज श्रीलंका से मुकाबला, रेस से बाहर है श्रीलंकन टीम टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना करेगी। यह मुकाबला डेड रबर है। यानी इसमें हार-जीत का दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत लगतार दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0