USA क्रिकेट (USAC)को नियम तोड़ने की वजह से ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट) ने निलंबित कर दिया है। इसका मतलब है कि USAC अब ICC की पूर्ण सदस्यता के अधिकारों का उपयोग नहीं कर पाएगा। लेकिन, अमेरिका की क्रिकेट टीमें ICC के टूर्नामेंट और 2028 ओलिंपिक की तैयारियों में हिस्सा ले सकेंगी। ICC अब USAC को सुधार करने का मौका देगा और इसकी निगरानी करेगा ताकि भविष्य में निलंबन हटाया जा सके। यह कदम क्रिकेट को अमेरिका में और मजबूत करने और इसकी छवि को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। क्यों हुआ निलंबन ICC ने USAC को पहले 2024 की वार्षिक आम बैठक में गैर-अनुपालन के लिए नोटिस पर रखा था। USAC को अपनी कमियों को सुधारने के लिए 12 महीने का समय दिया गया था। जुलाई 2024 में ICC सदस्यों ने USAC को "नोटिस" पर बनाए रखने और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने तथा शासन सुधार करने का निर्देश दिया था। ICC के अनुसार, USAC पर इन कारणों से लगाया गया बैन टीम पर क्या असर पड़ेगा निलंबन हटाने की शर्तें USAC का निलंबन हटाने के लिए उसे आईसीसी की सामान्यीकरण समिति और प्रबंधन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसमें USAC की शासन संरचना, संचालन और क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र में ठोस और विशिष्ट बदलाव शामिल होंगे। सामान्यीकरण समिति USAC की प्रगति की निगरानी करेगी और परामर्श सहायता प्रदान करेगी। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल लगभग पक्का:एशिया कप में आज बांग्लादेश से मुकाबला, 5 साल से नहीं हारा है भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत इस राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान करो 6 विकेट से हरा चुका है। यानी आज जीत हासिल करने पर टीम का फाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान हो जाएगी। बांग्लादेश ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है। अगर यह टीम भारत को मात देने में कामयाब होती है फाइनल में पहुंचने के उसकी उम्मीद भी काफी बढ़ जाएगी। पूरी खबर