IIT-BHU के प्लेसमेंट से आई-पैक कंपनी गायब:तीसरे दिन 87 को जॉब ऑफर,मैथ और सीएस के छात्रों की डिमांड अधिक

Dec 4, 2025 - 04:00
 0
IIT-BHU के प्लेसमेंट से आई-पैक कंपनी गायब:तीसरे दिन 87 को जॉब ऑफर,मैथ और सीएस के छात्रों की डिमांड अधिक
आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। लेकिन इस बार प्रशांत किशोर द्वारा शुरू की गई कंपनी आई-पैक गायब ही दिखाई दे रही है। इसका पूरा अनुमान बिहार चुनाव के हालिया नतीजों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर बोल चुके हैं कि अब वह बस जनसुराज के लिए ही काम करेंगे, बिहार की जनता के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। हालंकि अभी प्लेसमेंट में कुछ दिन और बचे हैं देखना होगा कि क्या आई-पैक कंपनी प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों के साथ छात्रों का इंटरव्यू लेती है या नहीं। 2013 के प्लेसमेंट में आई-पेक ने छात्रों को 15 से 18 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया था। अबतक 220 कंपनियां कर चुकीं प्लेसमेंट फिलहाल,आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट के पहले दिन 125 कंपनियों में 489 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए थे। मंगलवार को यह संख्या 56 कंपनियों और 227 ऑफर तक पहुंची। बुधवार को तीसरे दिन 39 कंपनियों ने 87 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स दिए। तीन दिन में कुल प्लेसमेंट की संख्या 803 हो चुकी है। यानी पंजीकृत 1704 छात्रों में से अभी लगभग 900 का प्लेसमेंट बाकी है। पहले दिन 17 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला। दूसरे और तीसरे दिन भी कुछ छात्र करोड़ के ऊपर का आंकड़ा छू सके। हालांकि पहले दिन का अधिकतम पैकेज का रिकार्ड अब भी यथावत है। इस वर्ष 1.65 करोड़ गया है अधिकतम पैकेज आईआईटी के अधिकारी इस प्रदर्शन से उत्साहित है। बता दें कि पिछले वर्ष भी कैंपस ड्राइव के दौरान अधिकतम पैकेज 1.65 करोड़ रुपये का था। जबकि जनवरी में मैथमैटिकल इंजीनियरिंग के छात्र को 2.20 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिला था। अधिकारियों का मानना है कि इस वर्ष भी यह रिकॉर्ड टूटेगा। मैथ और सीएस के छात्रों की मांग ज्यादा आईआईटी बीएचयू में तीन दिन की प्लेसमेंट ड्राइव में मैथमैटिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के छात्र कंपनियों की पहली पसंद बने हुए हैं। डेटा एनालिसिस, कंप्यूटिंग और एआई जैसे क्षेत्रों में इनकी मांग सबसे ज्यादा है। फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी एंड माइनिंग, बायोमेडिकल और केमिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को अच्छे ऑफर्स मिले हैं। एक करोड़ रुपये के ज्यादा के ऑफर देने वालों में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा एनके सिक्योरिटीज, क्वांट, ओरेकल आदि हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0